नैनीताल। जिला प्रसाशन व नगर पालिका द्वारा मल्लीताल स्थित पन्त पार्क में लगने वाले फड़ो का बुधवार को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। इस दौरान पन्त पार्क पर अवैध रूप से लगने वाले व 4×4 से अधिक सामान सजाकर लगाने वाले फड़ व्यवसाइयों के सामान को जब्त कर लिया गया।
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार मल्लीताल पन्तपार्क में 121 फड़ो को लगाने की अनुमति है जिसके लिए नगर पालिका द्वारा स्थान4×4 आवंटित किया गया है इसके बावजूद भी रोजाना 400 से अधिक फड़ लगाएं जा रहें है। जिस वजह से नैनीझील की सुंदरता पर इसका असर पड़ रहा है। वहीं कोविड की सम्भावित तीसरी लहर आने को हैं ऐसे में इससे सामाजिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है । जिसमें कोविड कि तीसरी लहर को बढ़ावा देने में यह एक मुख्य कारक सिद्ध हो सकता है। जिसको मद्देनजर प्रसाशन ने फड़ कारोबारियों पर कार्रवाई की।

एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि पन्तपार्क पर अवैध रूप से फड़ लगाने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि आवंटित स्थान से आगे व निर्धारित संख्या से अधिक फड़ लगाए गए तो कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार, कोतवाल अशोक कुमार, ईश्वर बहुगुणा, टीआई हिमांशु, दीपराज समेत अन्य लोग मौजूद रहें।