भविष्य में विकास की संभावनाओं के लिए इनोवेशन और बौद्धिक संपदा का सृजन बेहद महत्वपूर्ण – कुलपति प्रो. एन.के.जोशी

 

नैनीताल – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में मंगलवार को इनोवेशन एंड इन्क्यूवेशन सेंटर द्वारा कैरियर के अवसर के रूप में उद्यमिता और नवाचार विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. एनके जोशी द्वारा किया गया।

इस दौरान कुलपति प्रो० एनके जोशी ने कहा कि भारत के भविष्य में विकास की संभावनाओं के लिए इनोवेशन और बौद्धिक संपदा का सृजन होना बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों को इस तरह व्यवसायों की नींव रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जो टिकाऊ हों और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में लंबे समय तक सहयोग कर सकें। इसके साथ ही प्रो० जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ों में कृषि, बागवानी व पुष्प उत्पादन की आपार संभावनाएं हैं।जिनसे यहां की आर्थिक और रोजगार संबंधित समस्याएं दूर की जा सकती है। उन्होंने कहा की विद्यार्थि सकारात्मक विचारों के साथ स्टार्टअप प्रारंभ कर सकते हैं जिसके रजिस्ट्रेशन व पेटेंट के लिए धनराशि विवि की ओर से वहन की जाएगी।

साथ ही पंजाब विवि के प्रो. मनु शर्मा ने कार्यशाला में र्स्टाटअप प्रपोजल की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रो० ललित तिवारी द्वारा किया गया।
इस दौरान कुलसचिव डॉ. दिनेश चंद्रा, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. एम.सी. आर्य, डॉ.नंदन सिंह, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ.सारिका जोशी, डॉ.प्रशस्ति जोशी, डॉ. नीता बोरा शर्मा, प्रो. एल.एस. लोधियाल, डॉ. बी.एस कालाकोटी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *