नैनीताल। नैनीताल दौरे पर पहुचे उत्तराखंड सरकार के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार का राज्य अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
बुधवार को नैनीताल पहुचे उत्तराखंड सरकार के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने नैनीताल क्लब में प्रेस वार्ता कर कहा कि धामी सरकार युवाओ की सरकार है और युवाओ की बढ़ती बेरोजगारी को देखए हुए धामी सरकार जल्द ही युवाओ के लिए 24 हज़ार भर्ती मुहैय्या करवाएगी।

वही कोरोना से प्रभावित हुई समूह ग की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 1 वर्ष की छूट दी गई है। प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार में बताया की धामी सरकार के वर्चस्व में आते ही युवाओ के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओ संघ लोक सेवा आयोग व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले साथ ही एनडीए , सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को 50 हजार की प्रोत्साहन धनराशी देने की घोषणा की गई है। साथ ही बताया कि पर्यटन कारोबार के लाभ के लिए धामी सरकार ने 5 करोड़ का पैकेज तैयार किया है जो लोग दूरस्थ क्षेत्रो मे पर्यटन से जुड़े 5 लाख 74 हज़ार लोगो को इससे लाभ मिलेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान राजेश कुमार में बताया कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी द्वारा 4 महीनों के अंदर उत्तराखंड वासियो को पूर्ण रूप से वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। साथ ही बताया कि कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन में काम करने वाले सभी वॉरियर्स के लिए सरकार ने 200 करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की हैं।
इस दौरान नगर अध्यक्ष आंनद बिष्ट, मनोज जोशी, अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट, अतुल पाल, पंकज राठौर, विश्वकेतु वैद्य, उमेश भट्ट , मोहन नेगी, आशु उपाध्यय, फैसल कुरैशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।