नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक अधेड़ द्वारा अपने पड़ोसियों पर अभद्रता व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। जिस पर अधेड़ ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मल्लीताल कमलासन निवासी सोमेश साह ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते वर्ष उनके पड़ोस में एक परिवार ने मकान खरीदा और वह हर रोज देर रात तक गाने बजाते रहते है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। जब उन्होंने देर रात तक गाने बजाने का विरोध किया तो पड़ोसी अधेड़ के साथ मारपीट और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर अधेड़ ने पड़ोसियों के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि अधेड़ की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है सामने आए तथ्यों के आधार ओर कार्रवाई की जाएगी।