नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक के साथ नौकरी के नाम पर 10 हज़ार की ठगी का मामला सामने आया हैं जिसमें पीड़ित युवक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

पुलिस जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले मो. अली ने बताया की कुछ दिनों पूर्व उसके पास अज्ञात नंबर से राजस्थान निवासी राहुल गुप्ता के नाम से कॉल आया। राहुल गुप्ता द्वारा उसे एक अच्छी नौकरी के बारे में बताया गया। साथ ही नौकरी के नाम पर उसे रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने के साथ ही ₹10 हज़ार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने को कहा गया। युवक ने अच्छी नौकरी और अच्छी तनख्वाह के लालच में आकर राहुल गुप्ता द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर पर ₹10 हज़ार रुपये ऑनलाइन माध्यम से उसके ट्रांसफर कर दिए। जब मल्लीताल निवासी मो.अली द्वारा राहुल गुप्ता को दोबारा संपर्क किया गया तो उसका नंबर बंद आया। कई बार अली द्वारा राहुल गुप्ता को संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन युवक का नंबर लगातार बंद आ रहा था। युवक को साइबर ठगी का एहसास होने पर युवक द्वारा मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की गई।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है साथ ही मामले को साइबर सेल को भी सौंप दिया गया है।