नैनीताल। मल्लीताल डीएसए मैदान में निर्माणाधीन बास्केटबॉल कोर्ट के समीप बनाए जा रहे चेंजिंग रूम को लेकर हुआ विवाद शक्रवार को सुलझ गया। कार्यदायी संस्था एलडीए द्वारा 28 लाख रुपये की लागत से यहां बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया जा रहा है। जिसके समीप में ही एक चेंजिंग रूम के निर्माण को लेकर पालिका की आपत्ति के बाद मामला मंडल आयुक्त तक पहुंचा। उनके आदेश पर शुक्रवार को पालिका और एलडीए अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। ईओ अशोक कुमार वर्मा व प्राधिकरण जेई कमल जोशी ने बाताया कि वार्ता सकारात्मक हुई। अब डीएसए मैदान के नाले के पास चेंजिंग रूम बनाया जाएगा