नैनीताल। कूर्मांचल बैंक के निदेशक देवेन्द्र लाल द्वारा एपाल देवता राजकीय इण्टर कॉलेज पटवाडांगर के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण हुए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान हाईस्कूल की साक्षी टम्टा 88.6%, नीरज कनवाल 82.4%,निकिता राजपूत 81.4% एवं इण्टरमिडिएट की प्रियंका बिष्ट 96.5%, तुषार सिंह 95.6%, उन्नति कनवाल 91.4% को सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रधानाचार्य हरि शंकर आर्य ने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान प्रदीप साह, मोहित राजपूत, जी.के.आर्य गौरव आदि लोग मौजूद रहें।