नैनीताल- बीते 22 जुलाई को भारी बरसात के चलते हैं राजभवन मोटर मार्ग का 24 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमे बाद रोड की मरम्मत का कार्य चल रहा था। वही बृहस्पतिवार को सड़क में वाहनों की आवाजाही को अब शुरू कर दिया गया है। आवाजाही के लिए राजभवन भवन रोड को अस्थाई रूप से तैयार कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त रोड का बीते दिनों जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया वहीं लोनिवि को उन्होंने निर्देश दिए कि जल्दी सड़क का स्थाई रूप से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाए जो अब पूरा हो चुका है वहीं सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है सड़क पर लोहे के पाइप भी लगा दिए गए हैं ताकि सड़क को गिरने से बचाया जा सके।

लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि अस्थाई ट्रीटमेंट के बाद अब राजभवन रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है जिसके बाद सड़क का स्थाई ट्रीटमेंट कार्य किया जाना है।