नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को एक महिला के पेट से 6 किलो का ट्यूमर निकाला है।
बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. केएस धामी ने बताया कि महिला राजेश्वरी नैनीताल के बिड़ला क्षेत्र की निवासी हैं, महिला कुछ दिन पहले अपने परिजनों के साथ बीडी पांडे आकर भर्ती हुई थी और शनिवार को डॉक्टरों की टीम ने राजेश्वरी के पेट से सफलता पूर्वक छह किलो का ट्यूमर निकाला।
पीएमएस डॉ के एस धामी बताते है कि अगर किसी प्राइवेट अस्पताल में यह ट्यूमर निकाला जाता तो लगभग एक लाख रुपये का खर्चा आता लेकिन महिला का बीड़ी पांडे अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया गया है डॉ धामी ने बताया कि सर्जरी बहुत जटिल थी। लेकिन डॉक्टरों की टीम द्वारा लगभग तीन घण्टे लगाकर सफल ऑपरेशन कर दिया,ऑप्रेशन को सफल बनाने में सर्जन देवेंद्र मेहरा, डॉ. राहुल, नर्स दीप्ती व देवकी मौजूद थे।