नैनीताल: मासूम बेटी के आरोपियों को सजा न मिलने से आक्रोशित बाल्मीकि सेवा संघ ने फूंका पुतला

नैनीताल। बीते दिनों दिल्ली में बाल्मीकि समाज की मासूम बेटी के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या से नैनीताल के वाल्मीकि समाज के लोग आक्रोशित है। जिसको लेकर शुक्रवार को वाल्मीकि सेवा संघ के अध्यक्ष कमल सिनेलाल के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने तल्लीताल मुख्य चौराहे पर मासूम के आरोपीयों को सजा न मिलने पर रोष जताते हुए जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया।

इस दौरान कमल सिनेलाल ने कहा कि मासूम के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दरिंदो को सजा दिलाई जाए व मासूम और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए।

वहीं बाल्मीकि सेवा संघ अध्यक्ष कमल सिनेलाल के नेतृत्व में सदस्यों ने एसडीएम प्रतीक जैन को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि दिल्ली श्मशान घाट में मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई और अभी तक उसके परिवार को न्याय नही मिला। कहा कि समस्त बाल्मीकि समाज दिल्ली सरकार से पीड़ित के परिवारों को न्याय दिलाते हुए दोषियों पर सख्त करवाई करने की मांग करता है। कहा यदि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा नही मिली तो बाल्मीकि समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

इस दौरान सरपंच गिरीश भैया, उपसचिव रोहित केशले, कमल कुमार, सजंय, राजा भाई, सतीश पवार, सुनील, दिनेश पवार, विवेक सौदा, अजय पवार, रजनी मंजू, गीता, सावित्री, लता, अनिता, शोभा, माया समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *