नैनीताल। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई ई संजीवनी ऐप के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है। जिसके लिए अस्पताल के डॉक्टरो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे घर में बैठे ही कोई भी मरीज अपने स्वास्थ से संबंधित किसी भी बीमारी का उपचार ऑनलाइन माध्यम से ले सकता है।
बी.ड़ी पांडे अस्पताल में ई संजीवनी पोर्टल की शुरूवात हो चुकी है। जिसमें घर बैठे कोई भी व्यक्ति संबंधित उपचार के लिए डॉक्टरो से अपनी समस्या के सम्बंध में परामर्श ले सकते है।डॉक्टर ऑनलाइन माध्यम से ही मरीजो को दवाईयों के बारे में सुझाव देंगे। जिसके लिए बीडी पांडे अस्पताल में डॉक्टरों की 12 सदस्यों की टीम को नियुक्त किया गया है, जो समय समय पर मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर ऑनलाइन सलाह देंगे।

बी.ड़ी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि ई संजीवनी पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है। जिसके लिए डॉक्टरो को डॉ एमएस रावत द्वारा ऑनलाइन ई संजीवनी पोर्टल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही जनता में भी इसका तेजी से प्रचार किया जा रहा है।इसके साथ ही अस्पताल के डक्टरों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मरीजो को उपचार देना भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें अस्पताल के 12 डॉक्टरो द्वारा हर दिन हर बीमारी के मरीजो को को बेहतर उपचार की सलाह दी जा रही है।
अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एमएस रावत ने बताया कि सरकार द्वारा इस ई संजीवनी प्रोग्राम की शुरुवात की गई है जिसमे घर मे बैठे मरीज सर्दी जुखाम,बुखार, अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियों के बारे में ऑनलाइन माध्यम से प्रोग्राम में मौजूद किसी भी डॉ से सलाह ले सकते है जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ही मरीजो को दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही बताया कि इस प्रोग्राम से काफी संख्या में लोग जुड़ रहे है। और इस से काफी लोगो को लाभ मिल सकेगा।