नैनीताल। मुख्यालय के भवाली रानीखेत मोटर मार्ग कैंची धाम के समीप एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें रानीखेत जा रही बस का ब्रेक फेल होने से बस हल्द्वानी जा रही कार के ऊपर पलट गई। प्राशासन द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से दोनो गाड़ियों को रोड से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया।

जानकारी के अनुसार रानीखेत मोटर मार्ग कैंची धाम के समीप शाम के समय एक सड़क हादसा हो गया जिसमें रानीखेत जा रहा गौलापार निवासी बस चालक सागर कुमार आर्य बस संख्या यूके 04 पिए 0592 भवाली से रानीखेत की तरफ जा रहा था। इसी बीच बस का ब्रेक फेल हो गया और बस हल्द्वानी की तरफ जा रही कार संख्या यूए 04 सी 0424 कार के ऊपर पलट गई। सड़क पर अचानक हादसा होने घण्टों तक लम्बा जाम लग गया जिसके बाद प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से दोनों गाड़ियों को बीच रोड से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कार सवार व बस में सवार 10 लोगों को कोई हानि नही पहुँचीं।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि बस का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बस यूए निवासी जहूर अहमद की कार के ऊपर पलट गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बाद कार चालक कोई कार्रवाई न चाहते हुए वहां से चल गया।