नैनीताल। नैनीताल स्थित एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी अपने विभागीय आवास मल्लीताल में रविवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी फंदे पर लटक गया। पुलिसकर्मी के फंदे पर लटकते ही उसकी पत्नी एकाएक कमरे में आ पहुचीं। और पुलिसकर्मी को फंदे पर लटका देख वह चीखने लगी। जिसके बाद पत्नी ने पड़ोसियों की सहायता से पुलिसकर्मी को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुचीं और पुलिसकर्मी को आनन फानन में बीडी पांडे अस्पताल में ले जाया गया।

इमरजेंसी में तैनात डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिस वजह से उसे प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में ही भर्ती कर दिया गया। वहीं सोमवार की सुबह जब मरीज की हालत में सुधार हुआ तो उसे छुट्टी दे दी गई। लेकिन अब तक पुलिसकर्मी के आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई