नैनीताल- नगर के बड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले युवक द्वारा देर रात नशे में फिनायल पीने के मामला सामने आया है। जिस पर युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के बड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक रविवार की देर शाम नशे में अपने घर लौटा और सीधा अपने कमरे में चला गया जब परिजनों द्वारा उसे खाना खाने के लिए उठाया गया तो युवक के कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई जिस पर परिजनों द्वारा उसका कमरा खोला गया तो युवक अपने कमरे में बेसुध अवस्था में पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था जिस पर परिजनों द्वारा तत्काल ही उसे बीडी पांडे अस्पताल लाया गया।

अस्पताल के डॉक्टर हाशिम अंसारी ने बताया कि युवक को बेसुध अवस्था में अस्पताल लाया गया था जहां पर युवक के मुंह से शराब और फिनायल की दुर्गंध आ रही थी जिस पर तत्काल ही डॉक्टर द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया वह उसके पेट से फिनायल निकालने की कोशिश की गई इसके बाद भी युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ। युवक की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे तत्काल ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।