नैनीताल: सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर स्तंत्रता दिवस के कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार मनाये जायेगे।
गर्ब्याल ने कहा कि समस्त सरकारी, ऐतिहासिक भवन 14 व 15 अगस्त एलईडी लाईट से प्रकाशमान किये जायेगे। समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय भवनों में आदि में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः 9ः30 बजे होगा। समस्त कार्यक्रमों में मास्क,सोशल डिस्टैसिंग से सम्बन्धित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक ऐतिहासिक स्थलों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे। उन्होने ऐतिहासिक स्थलों, मूर्तियों की साफ-सफाई रंगरोगन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को उपजिलाधिकारी के माध्यम से घर पर ही सम्मनित किया जायेगा। इसके उपरान्त पौधारोपण सफाई अभियान चलाया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के साथ ही 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग जिनको कोविड हुआ था व स्वस्थ्य हो चुके है उनको सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कोविड दौरान अच्छा कार्य करने वाले विभागीय टीमों, स्वंय सहायता समूहों, स्वंय सेवी संस्थाओं को भी जिला एंव तहसील स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *