नैनीताल। नैनीताल नगरपालिका परिषद के सभासदों का प्रतिनिधि मंडल अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून पहुँचा जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान सभासदों ने मुख्यमंत्री से नैनीताल शहर को स्मैक के नशे से मुक्त करवाने की मांग की साथ खस्ताहाल पड़ी सीवर लाइनों का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की। समस्त वार्डो में सोलर लाइट लगवाने की मांग की। नैनीझील में समाने वाले नालों की उचित साफसफाई व बंद पड़े नालों की मरम्मत करवाने की मांग की।
वही नगर में बिजली और पानी के बिलो में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से परेशान नगरवासियों के लिए उचित कार्रवाई की मांग की जिससे बड़े हुए बिलो से निजात मिल सके। साथ ही नगर के तल्लीताल स्थित रैम्जे अस्पताल को आईसीयू व वेंटिलेटर रूम में तब्दील करने की मांग की। वही मरीजो की सुविधाओं को देखते हुए अतिरिक एम्बुलेंस की मांग की।
इस दौरान मनोज साह जगाती,राजू टांक, कैलाश रौतेला,भागवत रावत,सागर आर्य, निर्मला चंद्रा, रेखा आर्य, सुरेश चंद्र, गज़ाला कमाल, मौजूद रहे।