नैनीताल: नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते दो भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बड़ी की दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई और बचाव के दौरान माँ गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल सात नंबर क्षेत्र में देर रात शराब नशे में दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बड़ी की दोनो के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनो भाइयों की लड़ाई को देख जब मां बीच बचाव के लिए पहुँचीं तो इस दौरान मां गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजन माँ को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल के लिए लेकर आए।
इमरजेंसी में तैनात अस्पताल के डॉ. प्रखर गंगोला ने बताया की महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। महिला के सिर में गंभीर चोट आने 8 टांके आये है जिसके बाद महिला का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।