नैनीताल: एक करोड़ की लागत से बेतालघाट के तिवारी गाँव में सिंचाई नल कूप हुआ स्वीकृत

नैनीताल/ बेतालघाट। जनपद प्रभारी एवं समाज कल्याण व परिवहन मंत्री यशपाल आर्या के विशेष प्रयासों से बेतालघाट के तिवारी गांव में एक करोड़ का नलकूप स्वीकृत हुआ हैं। उक्त वक्तव्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने तिवारी गाँव में नलकूप की स्वीकृति प्राप्त होने पर कही । यह घोषणा एक माह पहले समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा ऊँचाकोट के एक कार्यक्रम में नैनीताल विधायक संजीव आर्या के मांग पर बेतालघाट तिवाड़ी गांव आमबाड़ी में सिंचाई हेतु नलकूप योजना का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें कैबिनेट मंत्री ने कहा था कि किसी को कार्य करने के लिए घोषणा नहीं बल्की धरातल पर कार्य करने पर विश्वास रखना चाहिए।इसी उददेश्य से एक माह के भीतर ही तिवाड़ी गांव में सिचाई हेतु नलकूप योजना को स्वीकृति प्रदान कर 1 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकृत की। ज़िलाधिकारी के मुताबिक़ प्रथम चरण के कार्य हेतु 49 लाख़ 96 हजार रुपयों की धन राशि प्रदान हुई हैं ।
जिस पर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने पर्वतीय क्षेत्र बेतालघाट के तिवारी गांव में तीसरे नलकूप को स्वीकृति प्रदान करने पर यशपाल आर्य का आभार व्यक्त किया।

अधिशासी अभियंता नलकूप ने बताया कि तिवाड़ी गांव नलकूप योजना का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जायेगा। जिसका लाभ तिवाड़ी गांव, राज शेरा,आमबाडी,रोलिया गांव, टग्युडा बड़ा, पहानाकोट पट्टी, शेरबाड़ी, गंगधर, हरचनोली शेरा व गडमोला,के सात सौ छोटे गरीब किसानो को लाभ मिलेगा, जिससे समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर है ।उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पी सी गोरखा द्वारा कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और विधायक संजीव आर्या जी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *