नैनीताल। नैनीताल क्लब पहुंचे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेश रजवार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा नैनीताल में 10 किलोमीटर की ओपन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दस वर्ष से अधिक के बच्चें महिला व पुरुष प्रतिभाग कर सकते हैं। मैराथन का आयोजन मल्लीताल पंत पार्क से शुरू किया जाएगा जो मालरोड राजभवन होते हुए वापस पंत पार्क पर समाप्त होगी। इस दौरान जीतने वाले महिला व पुरुष प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के लिए 1500 रुपए की धनराशि सहित द्वितीय प्रतिभागी को 1000 व तृतीय प्रतिभगी के लिए 500 रुपये व ट्राफी पुरस्कार में दी जाएगी।

वहीं उन्होंने बताया कि यह मैराथन जिले की विधानसभा के 19 मंडलों में आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
इस दौरान नगर मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आशु उपाध्याय, महामंत्री पारस मेहरा, मोहित साह, फैजान उदित चौधरी, अभिषेक गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।