नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र देवीधुरा निवासी दो युवकों साथ एक लाख रुपये अधिक धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर युवकों ने तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर देवीधुरा निवासी तुषार राजपूत ने तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व उनके दोस्त को कॉन्फ्रेंस कॉल कर दोनों को अलग अलग लिंक दिए और लिंको पर जाकर उन्हें निर्देशित करता रहा औऱ युवक उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए निर्देशों को लगातार फॉलो करते रहें। जिसके बाद उनके खाते से एक लाख सत्रह हजार चार सौ पिचासी हजार रुपये काट लिए गए। जिसके बाद युवकों को ठगी का अहसास होने पर उन्होंने तल्लीताल थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि युवकों की तहरीर के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है।