देहरादून। उत्तराखंड भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर की सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज राजस्व परिषद मुख्यालय के समक्ष कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।
कार्य बहिष्कार का संचालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपचंद पांडे ने कहा कि संघ के सदस्यों का लगातार उत्पीड़न जिला एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा हैँ जिस के संबंध में कई बार शासन एंव राजस्व परिषद द्वारा मांगो को अनदेखा किया जा रहा है ।
संघ के महामन्त्री विकास रस्तोगी ने बताया कि संघ अब एकजुट है और किसी भी दशा में बिना मांग पूर्ण कराये काम पर वापस नही जाएंगे तथा उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।