नैनीताल-कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुए नाव चालकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस-दस हज़ार की आर्थिक सहायता मिलने जा रही है जिससे नाव चालकों में खुशी देखने को मिली।
बीते 2 वर्षों से आर्थिक संकट से जूझ रहे नैनीताल के नाव चालक पर्यटन कारोबार पर आधारित है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पर्यटन विभाग अधिशासी अधिकारी पालिका अध्यक्ष के सफल प्रयासों से मुख्यमंत्री राहत कोष से नाव चालको को आर्थिक मदद मिलने जा रही है जिसमें प्रत्येक नाव चालक को दस हज़ार दिए जाएंगे। जिसके लिए नगर पालिका के पास मुख्यमंत्री राहत कोष से 56 लाख की धनराशि भी आ चुकी है जल्दी ही यह धनराशि नाव चालकों में वितरित कि जाएगी।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे 559 लोगों के नाम पंजीकृत किए गए थे जिसमें नाव चालकों को दस-दस की आर्थिक सहायता दी जानी है। बताया कि 671 संचालकों को लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ₹2 लाख की धनराशि दी जाएगी।