नैनीताल के मल्लीताल चाटर्न लॉज क्षेत्र निवासी युवक पुष्पेंद्र (23)ने देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद युवक के परिजन उसे गंभीर अवस्था में लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर सुताशु धूलिया ने बताया कि देर रात युवक को उसके परिजन अस्पताल आए थे जिसने कीटनाशक खाया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया है।
वही मल्लीताल कोतवाली अशोक कुमार सिंह का कहना है कि युवक के कीटनाशक खाने की सूचना अस्पताल से मिली है जिसे हल्द्वानी रेफर किया गया है और पुलिस युवक के जहर खाने के मामले में जांच कर रहा है।