नैनीताल। नगर के तल्लीताल स्थित लेकब्रिज चुंगी के समीप से एक रेस्टोरेंट संचालक की मोटरसाइकिल गुम हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब युवक की बाइक का कुछ पता नही चल पाया तो युवक ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के तल्लीताल स्थित लेकब्रिज चुंगी के समीप एक रेस्टोरेंट संचालक प्रदीप सिंह की बाइक दुकान के बाहर से गुम हो गई। जिस पर प्रदीप सिंह ने तल्लीताल थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह सुबह अपनी बाइक संख्या यूए 04 सी 3837 से रेस्टोरेंट पहुँचा और बाइक को दुकान के बाहर सड़क किनारे पार्क कर दिया। जब वह दोपहर के समय किसी काम से जाने के लिए चाबी लेकर बाइक के पास पहुचा तो बाइक वहां से गायब थी जिस पर उसने पड़ोसियों व अन्य स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का देर शाम तक कुछ पता नही चल पाया। जिस पर युवक ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते हुए बाइक के गुम होने की सूचना दी।

एसओ विजय मेहता ने बताया कि लेकब्रिज चुंगी के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई लेकिन बाइक का कुछ पता नही चल पाया अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।