नैनीताल- बीडी पांडे अस्पताल द्वारा नगर के हर वार्ड में अगले सप्ताह से बुजुर्ग व दिव्यांगो के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। जिसके लिए 10 से 15 स्थलों का चयन किया गया है। जहाँ शिविर लगाकर वेक्सिनेशन किया जाएगा।

बता दे की बीते दिनों नगर के डीएसए मैदान में स्थित वैक्सिनेशन सेंटर को हटाकर रैम्जे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। रैम्जे अस्पताल के ऊंचाई पर स्थित होने के कारण 60 से अधिक के उम्र के लोगो व दिव्यांगों को वैक्सिनेशन सेंटर में पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लेकर कई नगरवासियो ने बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन को इस समस्या से अवगत कराया। जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्डो में जाकर वेक्सिनेशन कैम्प लगाया जा रहा है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ.के एस धामी ने बताया कि प्रत्येक वार्डो के सभासदो से इस संबंध पर वार्ता की गई है। जिसमे 60 से अधिक वर्ष के लोगो व दिव्यांगो के लिए नगर के हर वार्डो में शिविर लगाकर वेक्सिनेशन किया जाएगा।