नैनीताल: नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के दफ्तर में धरने पर बैठे सभासद व स्थानीय लोग

नैनीताल। नगर पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा के दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए सोमवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा मण्डल के अध्यक्ष रोहित भाटिया ने भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में जनप्रतिनिधियों व पालिका सभासदों के साथ ईओ के दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा की और इस सम्बंध में कुमाऊ कमिश्नर सुशील कुमार को ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान उन्होंने ज्ञापन में अवगत कराया कि कोई भी व्यक्ति ईओ अशोक कुमार वर्मा से फरयादी काम के लिए जाता है तो ईओ उनके साथ दुर्व्यवहार करते है। कहा कि लोगों की समस्या को सुन उनका निस्तारण करने के बजाय वह लोगों को घण्टों तक अपने कार्यालय में खड़ा कर देते है और अंत लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है।

वहीं अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि उनके द्वारा पालिकाध्यक्ष के चेंबर में किसी योजना को लेकर बैठक की जा रही थी इस दौरान कई लोग बैठक के बीच चेम्बर में आ गए जिस पर उन्होंने उनसे कुछ समय आने को कहा था।

इस दौरान आशु उपाध्याय, सचिन कुमार, आयुष भंडारी, विक्रम सिंह, मन्नू, ऋषभ आर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *