नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में गौतमबुद्धनगर निवासी 30 वर्षीय महिला दीक्षा के शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे में मौजूद सभी चीजों के नमूने ले लिए है। इधर मृतका के साथ आए फरार युवक ऋषभ उर्फ इमरान के खिलाफ सम्बंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी गई हैं।
वहीं सूचनापर पहुंचे एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा ने घटनास्थल का जायजा लेकर होटल के एंट्री रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतका के साथ आए अन्य दो साथियों के बयान व पहचान पत्र के आधार पर नोएडा निवासी ऋषभ उर्फ इमरान के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही युवक की जानकारी नोएडा गौतम बुद्ध नगर पुलिस को भी दे दी गई है।