नैनीताल: मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

नैनीताल। बीते दिन सोमवार को नैनीताल के एक होटल में 30 वर्षीय पर्यटक महिला दीक्षा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था जिसकी सूचना पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को दे दी गई थी जिसके बाद सोमवार की देर रात करीब एक बजे दीक्षा की माता बिना मिश्रा, भाई अंकुर मिश्रा व दोस्त सीमा व कशिश नैनीताल पहुँच गए। वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान बेटी को मृत अवस्था मे देख दीक्षा की माता व भाई का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मां कई बार बेहोश हो गई।

दीक्षा के दोस्त सीमा व कशिश के अनुसार यह लव जिहाद का मामला है और वह इमरान को ऋषभ तिवारी के नाम से जानते थे। दोस्तो का कहना है कि दीक्षा बहुत बहादुर लड़की थी उसे कोई इस तरह से मार नही सकता। वह दीक्षा को कई वर्षों से जानते है लेकिन उसके साथ रह रहे लड़के ऋषभ को कुछ महीनें पहले से ही जानते थे और दीक्षा की मौत के बाद ही पता चला कि लड़का मुस्लिम है और उसका नाम इमरान है। दोस्तो ने कहा कि यदि उन्हें पता होता कि लड़का मुस्लिम है तो वह दीक्षा को समजाते और उसे इस तरह उसके साथ जाने के लिए मना करते। बताया कि इमरान ने अपनी फेसबुक आईडी भी ऋषभ तिवारी नाम से ही बनाई है।

वहीं सिविल लाइन निवासी दीक्षा की माता व भाई ने बताया कि दीक्षा उर्फ भारती की शादी 2008 में हुई थी और 2010 में बेटी होने के बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी थी बताया कि दीक्षा का तलाक नही हुआ था कानूनी कार्रवाई चल रही थी। जिसके बाद से वह नोएडा में रहने लगी थी। मां व भाई का कहना है कि वह भी इमरान को ऋषभ तिवारी नाम से ही जानते है दीक्षा के मौत बाद ही उन्हें लड़के के मुस्लिम होने का पता चला। कहा कि दीक्षा को कोई भी इस तरह से दीक्षा को मार नही सकता वह बहादुर लड़की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *