नैनीताल: पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र,अजय रौतेला ने बुधवार को नैनीताल में की कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपदों की वर्चुअल मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर, प्रीति प्रियदर्शनी, पंकज भट्ट,अल्मोड़ा सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर, लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक,चम्पावत मौजूद रहे।
गोष्ठी में अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के अतिरिक्त जनपदों में लम्बित विवेचनाधीन अभियोग, वांछित अपराधी, बरामदगी, गिरफ्तारी, सम्मन वारण्टों की तामीली, लम्बित मालों के निस्तारण, वॉछित अभियुक्त के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, सड़क दुर्घटना, यातायात व्यवस्था एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
वर्तमान में कोविड-19 के सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतरिक्त आगामी त्यौहार मोहर्म,ऱक्षा बन्धन के पर्व पर बजारों में भीड नियंत्रण, शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सतर्क दृष्टि रखने रखने तथा मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया के संबन्ध में जारी किये गये एस0ओ0पी0 की समीक्षा करते हुए समस्त जनपद प्रभारियों को कडाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
उपनिरीक्षक मदन लाल (थानाध्यक्ष) थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को माह जुलाई में उनके द्वारा किये गये विशिष्ठ कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं 1000/- का नकद पुरूस्कार प्रदान कर मैन ऑफ द मंथ चुना गया।