नैनीताल– शहर में लगातार बड़ रही आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के संबंध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसपी देवेंद्र पींचा के माध्यम से एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि नैनीताल शहर में बीते कुछ समय से आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। जिनमें नशा, लूटपाट व मारपीट जैसी घटनाएं आम हैं। लेकिन कुछ समय से नगर में बड़ी घटनाओं को भी अपराधियों द्वारा लगातार अंजाम दिया जा रहा हैं। जिसमें कुछ बड़ी घटनाएं हाल ही में हुई है जिनमें तल्लीताल क्षेत्र में गोली कांड, बारापत्थर क्षेत्र में गोली कांड व दो दिन पूर्व मल्लीताल क्षेत्र में होटल में महिला की हत्या। साथ ही शहर में लगातार स्मैक का कारोबार भी लगातार अपने पैर पसार रहा हैं व अन्य क्षेत्रों में नशेड़ीयो द्वारा आए दिन लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है। जिससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होनें कहा पुलिस प्रशासन का पूरा ध्यान मास्क न पहनने वालों पर ही केंद्रित रहता है लेकिन शहर में हो रहे अन्य अपराधों की ओर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए उचित कार्यवाही करने की अपील की।
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट, मंडल मंत्री संजय कुमार, अरुण कुमार, अरविंद पडियार आदि लोग मौजूद रहे।