नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष सीएस रावत के नेतृत्व में रेडक्रॉस समिति का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर एक बैठक आयोजित की गई । इस दौरान समिति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सीएस रावत ने बताया कि पूर्व में गठित की गई कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों को पटल में रखा जएगा जिसके बाद नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। साथ ही बताया कि जन औषधि केंद्र में अनियमितताएं पाए जाने पर उसे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा।कहा कि जल्द ही नई कार्यकारणी के गठन के बाद जन औषधि केंद्र को दुबारा खोल दिया जाएगा।और केंद्रों में दवा की कमी नही होने दी जाएगी।

इस दौरान वॉइस चेयरमैन मुन्नी तिवारी, वीसी तिवारी, डॉ. तारा आर्य, सरिता आर्य, शांति मेहरा, खष्टी बिष्ट, मंजू टोलिया, ललिता प्रसाद, मनमोहन, डॉ. सरस्वती खेतवाल, मोहित साह, मनोज साह जगाती, बहादुर सिंह बिष्ट, नीरज जोशी, दीप्ति धामी, चंचला बिष्ट ,कौशल साह जगाती आदि लोग मौजूद रहें।