नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र एरीज बैंड पर एक दुकान संचालक द्वारा शाम के समय खुलेआम लोगों को शराब पिलाने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर पुलिस ने दुकान संचालक के ख़िलाफ़ कार्रवाई की।

पुलिस जानकारी के मुताबिक नगर के समीपवर्ती क्षेत्र एरीज बैंड में एक ग्रामीण युवक अपनी दुकान में खुलेआम ग्रामीणों को शराब पिलाता था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिस पर तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में कई बार गश्त की लेकिन दुकान संचालक को पुलिस के आने की भनक लगते ही वह दुकान से फरार हो जाता था वहीं गुरुवार की देर शाम पुलिस ने दोबारा क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान संचालक दुकान में लोगो को शराब पिलाते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस ने दुकान संचालक समेत अन्य दो युवकों पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि खुलेआम अपनी दुकान में शराब पिलाने पर दुकान संचालक व अन्य दो युवकों पर पुलिस एक्ट में 1500 की चालनी कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।