नैनीताल। डीएसबी कॉलेज के छात्र के खाते से साइबर ठगों ने 14000 रुपये उड़ा लिए जिसके बाद छात्र ओमकुमार ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। ओमकुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर में वह अपनी क्लास पड़ रहा था इसी दौरान उसके बैंक खाते से 14000 रुपये कटने का मैसेज आया और उसके द्वारा तत्काल इसकी सूचना अपने दोस्तो के माध्यम से बैंक को दी गई जिस पर बैंक वालो ने युवक से कहा कि रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर के एटीएम से उसके खाते से पैसे काटे गए है। जिस पर बैंक वालो ने युवक को मामले की कोतवाली में तहरीर देने को कहा है।

एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही और मामला साइबर सेल को भी भेज दिया गया है।