नैनीताल: नैनीताल में आज महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा देश की सेना में तैनात दर्जनभर से अधिक सैनिकों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधी और उनको मिठाई खिलाई जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा तल्लीताल थाने व मल्लीताल कोतवाली में जाकर पुलिस के जवानों को राखीया बांधी इस दौरान फौजी भाइयों समेत पुलिस के जवानों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया।
अपनी कलाइयों पर बंधी राखी को देख सेना के जवान भावुक हो उठे सेना के जवानों का कहना है कि वो मौका कम होता है जब वह अपने घरों में त्यौहार के मौके पर होते है अधिकांश त्योहारों के मौके पर सभी लोग देश की सेवा में तत्पर रहते हैं और आज रक्षाबंधन इस मौके पर वह अपने घर नहीं है लेकिन उन्हें नैनीताल में घर जैसा माहौल मिला हैं जिसकी उनको खुशी है। इस दौरान खष्टी बिष्ट, नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, शांति तिवारी,धनी दुम्का समेत अन्य लोग मौजूद रहें।