नैनीताल: कुविवि में बीएएलएलबी कोर्स हेतु एडमिशन शुरू

नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-एलएलबी कोर्स शुरू करने की मान्यता को लेकर विगत एक माह पूर्व बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने ‘डॉ० राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टिट्यूट’ का निरीक्षण किया था। कुलपति प्रो एनके जोशी द्वारा विगत दो माह से किये जा रहे अथक प्रयासों से बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति प्राप्त होने से सत्र 2021-22 से बीए-एलएलबी कोर्स हेतु एडमिशन आरम्भ हो गए है। इच्छुक अभ्यर्थी www.kunanital.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण 50 रुपये शुल्क जमा करे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर घोषित की गई है।

बता दे कि जब कुमाऊँ विश्वविद्यालय से अल्मोड़ा परिसर अलग होकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय बना तो लॉ एवं बीएड कोर्स भी अल्मोड़ा को मिल गये। कुलपति प्रो जोशी द्वारा एक माह के भीतर एमएड कोर्स हेतु काउंसलिंग करवाकर विश्वविद्यालय के विवेकानंद भवन में 50 छात्रों का प्रवेश कर एमएड आरम्भ किया गया।

अभी तक विश्वविद्यालय के डॉ० राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टिट्यूट में एलएलएम कोर्स का संचालन किया किया जा रहा है। कुलपति प्रो० जोशी के भागीरथी प्रयासों से डॉ० राजेंद्रप्रसाद लॉ कॉलेज में नवीन सत्र 2020-21 से बीएएलएलबी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम हेतु भी प्रवेश आरम्भ हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *