नैनीताल- नगर के तल्लीताल हनुमान गढ़ी क्षेत्र के पास एक युवक शाम के समय नशे की हालत में 700 फिट गहरी खाई में जा गिरा जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने युवक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार देर रात स्थानीय लोगों को एक युवक हनुमानगढ़ी क्षेत्र के पास नशे की हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। लगातार हो रही बारिश के चलते युवक नशे की हालत में अनियंत्रित होकर 700 फिट गहरी खाई में जा गिरा। युवक का शोर सुन राहगीरों द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँचें चीता हेड कांस्टेबल के शिवराज राणा व एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान कर घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सही सलामत खाई से बाहर निकाला गया।

एसओ विजय मेहता ने बताया कि बरेली निवासी रचित शराब के नशे में असंतुलित होकर खाई में जा गिरा इस दौरान युवक को मामूली सी चोट आई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया गया है।