मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी के समक्ष सामूहिक इस्तीफा देगे भूलेख आपरेटर

देहरादून। तहसीलों में भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटरो के बहिष्कार के चलते जहाँ तहसुलों से खतोनी जारी न होने के कारण लोगों की जमानत, प्रमाण पत्र का कार्य काफी प्रभावित हो गया है तथा संपूर्ण राज्य में राजस्व की भी काफी क्षति हो रही है। वहीं दस दिनों से चल रही डाटा आपरेटरों की राजस्व परिषद मुख्यालय पर चल रही हड़ताल को समाप्त कराने या फिर कोई सम्मान जनक हल निकाल पाने में नाकाम शासन की भी हठधर्मिता दिखाई पड़ रही है।

उत्तराखंड भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ दिनांक 12 अगस्त 2021 से राजस्व परिषद देहरादून के परिसर में कार्य बहिष्कार पर थे। राजस्व परिषद द्वारा संघ की मांगों को दरकिनार करते हुए दिनांक 21 अगस्त 2021 को जो  एक आदेश जारी किया गया है, जिससे पूरे संघ में असंतोष की स्थिति पैदा हो गया।

अतः संघ इस निर्णय पर पहुंचा की संघ के समस्त 126 ऑपरेटर दिनांक 24 अगस्त 2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड के समक्ष सामूहिक इस्तीफा देगे।

उक्त जानकारी दीप चंद्र पांडे, प्रांतीय अध्यक्ष,  उत्तराखंड भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *