नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने दो युवकों को 300 बोतल अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा। युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज।
पुलिस जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात को तल्लीताल पुलिस को एक कार में युवको द्वारा कच्ची अवैध शराब लाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने रूसी बाईपास क्षेत्र में बैरियर लगाकर चैकिंग करना शुरू कर दिया। करीब आधे घण्टे की चैकिंग के बाद देर रात करीब 11 बजे पुलिस को हल्द्वानी की तरफ से एक सेंट्रो कार आते दिखी। पुलिस को देख कार चालक ने कार की रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 300 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि विष्णु गार्डन दिल्ली निवासी शिव कुमार, व रोहतक हरियाणा निवासी सजंय कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।