नैनीताल– पेरेंट्स एसोसिएशन नैनीताल द्वारा एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ऑनलाइन कक्षा का संचालन जारी रखने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को पत्र सौंपा।

आपको बता दें की नैनीताल में कुछ विद्यालयो द्वारा अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से जानकारी दी जा रही है कि स्कूल खुलने के पश्चात ऑनलाइन क्लास नही होगी। जिसका संज्ञान लेते हुए पेरेंट्स एसोसिएशन नैनीताल ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से भेंट कर पत्र सौंपा।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल से फोन पर वार्ता कर सभी विद्यालयों को ऑनलाइन क्लास जारी रखने हेतु निर्देश देते हुए सभी विद्यालयों को व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आदेश दिए।
इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष कुमार सचिव नीरज जोशी, निवेदिता व हितेश साह आदि मौजूद थे।