नैनीताल: पर्यटक दंपती की बीच रोड में हाथापाई, पत्नी ने पति की कर दी धुनाई

 

नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल घुमने आए पर्यटक दंपती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई कहासुनी बड़ी तो दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। जिसके बाद महिला पति पर कार्रवाई मांग को लेकर पुलिस के पास पहुँच गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक दंपती के बीच छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बड़ी तो दोनों के बीच तल्लीताल रोड़वेज परिसर में ही हाथापाई शुरू हो गई। जिसमें पत्नी ने पति को जमकर धुन दिया। हाथापाई बढ़ता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब महिला को समझाने का प्रयास किया तो महिला शांत होने के बजाय झील में कूदने चली गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को झील में कूदने से बचा लिया।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया की उसका पति उसे जबरदस्ती घुमाने लाया हैं।
वहीं पति का कहना हैं की वह पत्नी की मर्जी से ही उसे घुमाने लाया था। लेकिन यहां आकर उसने हंगामा कर दिया। साथ ही उसने बताया की उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही हैं।

एसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि आपसी समझौते के साथ दंपती को घर भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *