नैनीताल: साप्ताहिक कोविड कर्फ़्यू में फड़ कारोबारियों ने सजाई दुकानें, प्रसाशन नींद में

नैनीताल। मंगलवार को कोविड कर्फ़्यू के चलते जहां एक ओर बाजार बंद थे तो वहीं नगर मल्लीताल पन्तपार्क में करीब एक दर्जन से अधिक फड़ करोबारी अपने फड़ सजाकर बैठे नजर आए। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन नगरपालिका व पुलिस की नींद अब तक नहीं खुली है। जिसके चलते शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लोग प्रसाशन से निडर होकर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहें है लेकिन प्रसाशन इससे अनजान बने बैठा है।

आपको बता दे कि वैसे तो नगर के मल्लीताल पन्तपार्क समेत अन्य क्षेत्रों में जाकर जिला प्रसाशन, नगरपालिका व पुलिस अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करता है। लेकिन असल में तल्लीताल से मल्लीताल तक लोग नियमों की खुलेआम जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नही दिया जाता है।

इधर दिखावे के लिए पुलिस चौराहों पर बिना मास्क के घुमने वालों पर चालानी कार्रवाई तो करती है लेकिन बाजार में माइक में अनाउंसमेंट होने के बावजूद भी लोग बिना मास्क के घूमते है इतना ही नही बल्कि पर्यटक बिना लाइफ जैकेट के नाव में खड़े होकर एक बड़े हादसे को दावत देते नजर आते है। यदि किसी पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति के साथ इस दौरान कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार किसे माना जाएगा। लेकिन इस प्रशासन, पालिका व पुलिस कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आई।

एसडीएम प्रतीक जैन का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सम्बंधित अधिकारी से इस पर जवाब मांगा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *