नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक दुकान में अचानक आग लगने व धुआं उठने से आसपास अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भारी क्षति नहीं हुई।
बता दें कि नगर के मल्लीताल बाजार क्षेत्र में खन्ना एजेंसी के डीप फ्रीजर में अचानक आग लग गई जिसके बाद दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा। जिससे आसपास मौजूद अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। राहगीरों द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा तत्परता दिखाते व व्यापारी की सक्रियता से भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल विभाग द्वारा दुकान के डीप फ्रीजर में लगी आग पर काबू पा लिया गया।

व्यापारी सुमित खन्ना ने बताया कि दुकान में रखे डीप फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई जब तक वह आग लगने की घटना को समझ पाते डीप फ्रिजर ने आग पकड़ ली और दुकान के अंदर धुआं ही धुआं हो गया जिसके बाद विभाग द्वारा एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।
इस दौरान एफएसओ चंदन राम आर्य, कुलदीप, अमर सिंह, मनोज भट्ट , संदीप सिंह, नीरज कुमार , भोपाल सिंह , जगत सिंह, उमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।