नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र बारापत्थर में लंबे समय से बंद पड़े दो फ्लैटों में गुरुवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर मौके से भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक नगर के बारापत्थर क्षेत्र में लखनऊ निवासी अमर बेदी और उनके ठीक बगल में मंजुला गोस्वामी का फ्लैट है। लेकिन लंबे समय से दोनों ही फ्लैट स्वामी अपने फ्लैट पर नहीं रह रहे थे। उन्होंने अपने फ्लैटों की देखरेख का जिम्मा रॉयल होटल कंपाउंड निवासी राजेश कदम को सौंपा था। जिस पर बीती देर रात राजेश को फ्लैट में लाइट जलने व तोड़फोड़ की आवाज आने की सूचना मिली। जिसके बाद राजेश ने त