नैनीताल। नगर की सड़कों पर लगातार सीवर का पानी बहने से स्थानीय लोगों व पर्यटकों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन अब तक समस्या का हल नहीं निकल पाया हैं। आलम यह है की सीवर का गंदा पानी नैनीझील में समाकर झील के पानी को प्रदूषित कर रहा हैं और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ऐसे में लोगों में डेंगू व मलेरिया का खतरा भी बढ़ने लगा हैं।
लोगों द्वारा विभागीय अधिकारियों से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या अब भी जस की तस बनी हुई हैं। इन दिनों नगर के मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड व बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप सीवर का पानी सड़कों से बहता हुआ नैनीझील में समा रहा हैं।
वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट का कहना हैं की फिलहाल इस प्रकार की कोई सूचना किसी भी विभागीय कर्मचारी को नहीं मिली है। समस्या का पता लगते ही तुरन्त समाधान किया जाएगा।