नैनीताल। नैनीताल के आयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज शाह जगाती ने लगातार 27 बार रक्तदान कर महिला की जान बचाई। महिला हिमोग्लोबिन की कमी के चलते नैनीताल के बीड़ी पांडे अस्पताल में भर्ती थी जिसे बीते 2 दिनों से रक्त की आवश्यकता थी और महिला के परिजन लगातार खून के लिए दर-दर भटक रहे थे और बीते दिन सभासद मनोज के द्वारा अपने किसी परिचित के द्वारा एक यूनिट रक्तदान करवाकर महिला को रक्त उपलब्ध करवाया गया और मंगलवार पुनः महिला को खून की जरूरत हुई तो मनोज शाह जगाती ने स्वयं ही महिला को खून दिया गया। जिस पर महिला के परिजनों ने मनोज साह जगातीं का आभार व्यक्त किया। इससे पहले भी सभासद मनोज के द्वारा कोरोना काल में कई लोगों कि रक्तदान कर जान बचाई जा चुकी है।