नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देशन पर नगर में शुक्रवार से तीन केंद्रों में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही दो मोबाइल वैनों के माध्यम से भी क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। और यह अभियान पांच सितंबर तक चलेगा।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि नगर के रैम्जे अस्पताल, डीएसए मैदान मल्लीताल व अम्बेडकर भवन में तल्लीताल में शुक्रवार से कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। और दो मोबाइल वैनों के माध्यम से भी नगर के क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
बताया कि गुरुवार को हाईकोर्ट में 450, रैम्जे में 123, आयारपटा में 111 लोगो को शिविर लगाकर कोविड वैक्सीन लगाई गई।