नैनीताल: सरकार के दावों की खुली पोल, बीडी पांडे अस्पताल में बीते सप्ताह शुरू हुए पैथोलॉजी लैब में लटका मिला ताला

 

नैनीताल। राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा बीते सप्ताह सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच हेतु पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया गया था। जिसके अंतर्गत 207 प्रकार की जांचे मुफ्त होनी थी और इसका शुभारंभ नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भी बीते बुधवार हो चुका था। लेकिन एक सप्ताह बाद गुरुवार को सरकार के दावों की पोल खुल गई बीडी पांडे अस्पताल के जांच केंद्र में ताला लटका मिला। जिसके चलते दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रो से आए मरीजों को बिना जांच कराए मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि गुरुवार को बीडी पांडे अस्पताल में नगर के समीपवर्ती क्षेत्र भूमियाधार से एक महिला जांच के लिए अस्पताल पहुचीं। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे रक्त की जांच करवाने को कहा लेकिन अस्पताल में 12 बजे के बाद डॉक्टरों ने सैंपल लेने से मना कर दिया जिसके बाद महिला को पता चला कि अस्पताल में मुफ्त जांच भी होने लगी है। औऱ महिला मुफ्त जांच केंद्र पहुंची तो वहां पर ताला लटका हुआ मिला। जिसके बाद किसी तरह मुफ्त जांच केंद्र कर्मचारी को फोन कर बुलाया गया और उसने महिला को नोडल अधिकारी डॉ ममता पांगती के पास भेज दिया। जहां पर डॉक्टर ममता पांगती ने महिला को दूसरे दिन आने के लिए कह दिया। जिसके बाद महिला मायूस होकर अस्पताल से बिना टेस्ट कराए बिना ही वापस चली गई।

इधर अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि बीते सप्ताह पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया गया है। जल्द ही व्यवस्थाए दुरुस्त कर मरीजो को लाभ दिया जाएगा। साथ ही चन्दन डायग्नोस्टिक के साथ वार्ता कर व्यवस्थाओ में सुधार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *