नैनीताल: सहारनपुर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग युवती की लोकेशन नैनीताल में मिली है जिसके बाद सहारनपुर पुलिस अब नाबालिक की बरामदगी के लिए नैनीताल पहुंची है और नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों में लगातार युवती की खोज बिन कर रही है।
मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह के द्वारा बताया गया कि सहारनपुर निवासी नाबालिक युवती प्रियंका बीते दिनों सहारनपुर से लापता हो गई थी और उसके परिजनों के द्वारा सहारनपुर कोतवाली में अपनी बेटी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस के द्वारा उनकी बेटी की खोजबीन शुरू की गई तो पुलिस को प्रियंका के मोबाइल की लोकेशन बीते दिनों नैनीताल मॉल रोड के पास दिखाई दी जिसके बाद सहारनपुर पुलिस युवती की बरामदगी के लिए नैनीताल पहुंची लेकिन पुलिस को युवती नहीं मिली। हालांकि इस दौरान पुलिस को नाबालिक का मोबाइल स्थानीय नाव चालक के पास से बरामद हुआ है और पुलिस ने नाव चालक से कड़ी पूछताछ भी की तो नाव चालक ने पुलिस को बताया कि उसे मॉल रोड के पास मोबाइल पड़ा हुआ मिला।
वही सहारनपुर पुलिस अब यूपी की खोजबीन के लिए नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है।