नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में पैथोलॉजी लैब में शुक्रवार से मुफ्त जांचे शुरू हो चुकी है। मुफ्त जांच में केंद्र में पहले दिन छह लोगों ने निशुल्क जांच कराई।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर में बीते सप्ताह पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया था जिसमें 207 की प्रकार की जांचे मुफ्त होनी है।

लैब टेक्नीशियन विजय ने बताया कि पहले दिन लैब में छह प्रकार जांचे हुई जिसमें चार थाइराइड, एक बीएफसी, एक सीए 125 की जांच हुई। उन्होंने बताया यह सब जांचे प्राइवेट अस्पताल में करीब सात हजार का खर्चा आता है। साथ ही बताया कि लेब में आपातकालीन स्थिति में हर समय जांच की जाएगी।