नैनीताल। नगर की तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीडी पांडे अस्पताल में डॉक्टरों की पुष्टि के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय भावना पांडे देर शाम काम करने के बाद अपने कमरे में चली गई और काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई जब परिजनों द्वारा भावना को आवाज लगाई गई तो कमरे से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई परिजनों द्वारा जब भावना के कमरे में जाकर देखा गया तो वह बिस्तर पर बेसुध पड़ी हुई थी। जिसके बाद अनहोनी की आशंका पर परिजन महिला को तत्काल आनन फानन में बीडी पांडे अस्पताल लेकर के आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर प्रखर गंगोला ने बताया कि महिला की अस्पताल आने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और उसका चेहरा नीला पड़ा हुआ था। परिजनों द्वारा हार्टअटैक की बात कही जा रही है। फिलहाल अभी मौत के कारणों का स्पष्टीकरण नहीं हुआ है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।
वही कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों से महिला के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चला पाएगा।